छठ-पूजा में भी सक्रिय हैं अपराधी भागलपुर में 16 लाख और वैशाली में 9 लाख की लूट
सिटी पोस्ट लाइव: अब छठ पूजा के मौके पर भी अपराधी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से नहीं परहेज कर रहे हैं. छठ पूजा के अनुष्ठान के बीच बिहार के भागलपुर जिले से पेट्रोल पम्पकर्मी से 16 लाख रुपए लुटे जाने की खबर आ रही है.पुलिस के अनुसार पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरण फ्यूल्स पम्प के कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने उस समय 16 लाख रुपये लूट लिए जब पेट्रोल पम्प कर्मी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे.
खबर के अनुसार इस पेट्रोल पंप के कर्मचारी जब बैंक जा रहे थे रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनको घेर लिया और उनसे 16 लाख रुपए लूट लिए.दूसरी खबर वैशाली से आ रही है.यहाँ भी अपराधियों ने हथियार लहराते हुए दिनदहाड़े गैस एजेंसी के मैनेजर और कर्मचारी से 9 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए. लूट के दौरान दोनों इसका विरोध जताया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.पुलिस के अनुसार यहाँ भी दो कर्मचारी जब बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे तभी रास्ते में ही अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. हथियार के बल पर पैसे मांगने लगे. जब दोनों ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने दोनों पर गोली चला दी .
फिलहाल एक का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. तो वहीं दूसरे को हाजीपुर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार यह लूट की घटना नगर थाना क्षेत्र के अदलवारी में हुई है.एक दिन वो भी छत पूजा के समय लूट की ईन दो वारदातों के बाद अब लोगों के जेहन में ये सवाल उठने लगा है कि अब छत पूजा में भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. फिरहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल करने की बात कर रही है. लेकिन सच्चाई ये है कि अभीतक लूटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
Comments are closed.