City Post Live
NEWS 24x7

पुराने विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी

बिहार में अपरधियों के हौसले सातवें आसमान पर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुराने विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बीते देर रात अपराधियों ने फतुहा थाने में पदस्थापित दफादार सरविंदर पासवान के पुत्र सिद्धार्थ उर्फ कल्लू  की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है.

बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर गांव के ही रहने वाले महेश और उसके साथियों ने मिलकर बीते देर रात सिद्धार्थ को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया यह भी जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर सिद्धार्थ उर्फ कल्लू की हत्या की गई है. हालांकि मृतक के परिजनों ने हत्या का कारण आपसी विवाद बताया है. मृतक सिद्धार्थ पूर्व में फतुहा थाना का निजी गाड़ी चलाने का काम किया करते थे. ऐसे में आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि पुलिस से अच्छे संबंध होने के कारण अपराधियों द्वारा सिद्धार्थ की हत्या की गई होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

गौरतलब है कि इनदिनों अपरधियों के हौसले बुलंद हैं, उन्हें न किसी कानून का भय है और न ही पुलिस का डर. ऐसी स्थिति में हर वो शख्स जो अपराध में संलिप्त है, बड़ी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है. बता दें पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा हत्या करने के मामला सिर्फ आपसी विवाद में सामने आया है. मतलब कि हर छोटी-मोटी बातों को लेकर लोग हथियार का ही सहारा लेने लगे हैं. बड़ा सवाल ये है कि आखिर पुलिस प्रशासन का भय उन्हें क्यों नहीं है. क्या पुलिस इन घटनाओं के बाद कार्रवाई करने में कोताही करती है, या अपराधियों के संरक्षण का ठेका भी पुलिस ने ही लिया है. जाहिर है बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल तो उठेंगे ही, और इसका जबाव भी उन्हें ही कार्रवाई कर देना होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.