सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के महावीर चौक स्थित मंदिर के पुजारी पर चाकू से हमला करने वाले अपराधी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मंगलवार देर रात हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि पुजारी को चाकू मारने का कारण क्या था। पुलिस घटना को गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।
Read Also
कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के मुख्य पुजारी को मंगलवार की देर रात अज्ञात तीन अपराधियों ने छूरा मारकर घायल कर दिया था घायल पुजारी का नाम शारदा नाथ उपाध्याय है ।वह रात मैं मंदिर बंद कर अपने घर जा रहे थे। चाकू मारने के बाद तीनों अपराधी रातू रोड की ओर भाग निकले । शारदा नाथ के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग पहुंचे और सेवा सदन अस्पताल ले गए ।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उपाध्याय के कमर के समीप चाकू लगा है। सूत्रों ने बताया कि मंदिर के ट्रस्ट को लेकर पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों में विवाद चल रहा था पुलिस को आशंका है कि उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है ट्रस्ट में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.