सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोडरमा मंडल कारा में बंद हत्या के आरोपी के सदर अस्पताल से फरार होने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि जेल में संक्रमित होने के बाद मंडलकारा में ही बनाये गए कोविड सेंटर में इलाज चल रहा था, जहां तकलीफ होने के बाद उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंडल कारा के कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हत्या के मामले का आरोपी पप्पू विश्वकर्मा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। गुरुवार सुबह तक संक्रमित कैदी आइसोलेशन वार्ड के बेड पर सोया हुआ था। लेकिन जब सुबह 6 बजे सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेशन वार्ड के राउंड पर गए तो उक्त संक्रमित कैदी को फरार पाया। बहरहाल इसकी सूचना कोडरमा थाना को देने के बाद फरार कैदी के खोजबीन में लग गयी है। बताया जाता है कि वर्ष 2019 के हत्या के मामले में पप्पू विश्वकर्मा नामजद अभियुक्त था और मंडल कारा में बंद था। इस संबंध में आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि कैदी के फरार होने की सूचना पर सदर अस्पताल में उसकी तलाश की गई और नहीं मिलने पर इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोडरमा थाना को दी गई है। उन्होंने बताया कि कैदी के साथ एक और कैदी को मंडल कारा स्थित कोविड केयर सेंटर से सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
Read Also
पहले भी मरीज हो चुके हैं फरार
सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से पहले भी कई कोविड मरीज फरार हो चुके हैं, जिसे काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका। हालांकि जेल से अस्पताल पहुंचे मरीज के फरार होने की यह पहली घटना है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
Comments are closed.