City Post Live
NEWS 24x7

किरायेदार ने मकान मालिक के बेटे का किया अपहरण, गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना पुलिस ने केएम मल्लिक रोड से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रीति हेंब्रम (23 )और रमन कुमार (19) शामिल है। रमन मूल रूप से सासाराम जिला रोहतास और प्रीति हेंब्रम जमुई की रहने वाले है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरोपित लालपुर थाना क्षेत्र के केएम मल्लिक रोड निवासी रमेश कुमार के घर में किराएदार के रूप में रह रहे थे। रमन और प्रीति एक साथ पति- पत्नी के तरह रहते थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों ने मिलकर मकान मालिक रमेश कुमार के 12 वर्षीय पुत्र वैभव राज का अपहरण कर लिया और दोनों आरोपित किराए का मकान रविवार दोपहर में खाली कर सदर थाना क्षेत्र के मदन ढाबा के पीछे एक किराए के मकान में चल गए। दोपहर के बाद से उनका बेटा वैभवी गायब था। वैभव के पिता रमेश ने जब कॉल कर पता लगाने की कोशिश की तो दोनों का मोबाइल बंद मिला। फिर व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत किया तो पकड़े गए किराएदार ने कहा कि दोनों घर जा रहे हैं। कुछ दिन के बाद रांची आएंगे तो उनका पैसा दे देंगे। फिर जब देर रात 10 बजे तक तक उनका बेटा घर नहीं आया तो पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। लालपुर के थाना प्रभारी इंद्रदेव रजक ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के सहयोग से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि फिरौती को लेकर कोई कॉल नहीं आया था संभवत बाद में कॉल करते मगर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। छापेमारी टीम में राकेश कुमार सिंह, रामप्रसाद हेंब्रम ,रविंद्र राम हिंदू गोप, जॉन टोपनो और पुतुल कुमारी शामिल हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.