City Post Live
NEWS 24x7

तत्काल टिकट का दलाल 23 हजार के टिकटों के साथ गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तत्काल टिकट का दलाल 23 हजार के टिकटों के साथ गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : तत्काल टिकट के दलालों पर छापेमारी जारी है। रांची आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन और क्राइम इंटेलीजेंस ब्यूरो के नेतृत्व में सोमवार को भी रातू रोड में छापेमारी की गई। रातू रोड स्थित रामबिलास पेट्रोल पंप के पास साइबर कैफे संचालक प्रदीप कुमार को छह तत्काल टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी कीमत 23,158 रुपए है। सभी टिकट सीज करने के साथ ब्लॉक कर दिया गया।

रामगढ़ में भी छापेमारी

रामगढ़ में भी छापेमारी हुई। यहां से 40 हजार के तत्काल टिकट के साथ दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया और बंगाल के मिदनापुर में भी छापा पड़ा। वहां 125 तत्काल टिकट के साथ 2.60 लाख रुपए नकद भी बरामद हुआ है। यहां से मुनमुन रावत को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी को रेल मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जाएगा। रामगढ़ में 40 हजार के टिकट के साथ गिरफ्तार : रामगढ़ के रजरप्पा के पास साइबर जोन में छापेमारी हुई। नेतृत्व वीके राय, वीके गुप्ता और एम अंसारी ने किया। इस दौरान 22 ई-टिकट बनाते हुए पकड़ा गया और एक टिकट बना हुआ था। सीपीयू, प्रिंटर, मोबाइल व 62,950 हजार के तत्काल टिकट के साथ धराया। आरपीएफ डीजी ने कहा- छठ को देख छापेमारी आरपीएफ डीजी अरुण कुमार ने बताया कि छठ को देखते हुए छापेमारी चल रही है। देश के हर कोने में छापेमारी हो रही है। पूछा गया है कि अरेस्ट होने के बाद कोर्ट से तुरंत बेल मिल रहा है। ऐसे में कितना कारगर होगी यह कार्रवाई? सिस्टम में कहीं ना कहीं फॉल्ट है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ करेंगे। ऐसा ना हो। यह अभियान कारगर हो। इसके लिए कुछ तब्दीली भी करेंगे।

मिदनापुर में 125 तत्काल टिकट बरामद

बंगाल के मिदनापुर में मिडनैपोर टूर ट्रेवेल्स में छापेमारी की गई। इस दौरान 2.60 लाख कैश और 125 तत्काल टिकट बरामद हए, जिसकी कीमत 3.88 लाख रुपए है। छह महीने में 15.47 लाख के बैंक ट्रांजेक्शन किया है। यह ट्रांजेक्शन एचडीएफसी और एसबीआई बैंक से की गई।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.