सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी में आत्महत्याओं की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज भी रातू और टाटीसिलवे में दो और लोगों ने आत्महत्या कर ली। लॉकडाउन और इस कोरोना काल में लोग तनाव में हैं। रातू थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी के रोड नंबर चार झिरी में 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कल रात में खाना खाकर सोया था और जब सुबह वह अपने कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने कई बार युवक कोअवाज दी। जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने एलबेसटर को तोड़ कर जब अंदर देखा तो राहुल का पार्थिव शरीर पंखे से झूलता हुआ पाया गया। जिसके बाद आस पास के लोगों मामले की सूचना रातू थाना को दे दी। राहुल बरियारी के पिता के नाम बलराम बरियारी बताया जा रहा है।
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला है पता रू मौके पर रातू थानाप्रभारी राजीव रंजन लाल नेपहुंचकर लोगों को हटाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। उन्होंने बताया कि युवक खेती बाड़ी का काम करता था और परिजनों का भी कहना है कि घर पर कोई भी विवाद नहीं था। ऐसे में आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। इधर , टाटीसिलवे के भी राजेश सिंह नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है यह पूरा मामला हरातू का है और राजेश किराया में रहता है। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी है और जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Comments are closed.