City Post Live
NEWS 24x7

छात्र ने खुद रच डाला अपने अपहरण का ड्रामा, घंटों परिजन रहे परेशान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

छात्र ने खुद रच डाला अपने अपहरण का ड्रामा, घंटों परिजन रहे परेशान

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले और आसपास के इलाके में बच्चा चोरी की घटनाओं की आड़ लेकर डोमचांच के शिवसागर निवासी एक 13 वर्षीय छात्र ने खुद के अपहरण का ऐसा ड्रामा रचा कि घरवाले घंटों परेशान रहे। बच्चे की खोजबीन में घरवाले सोमवार शाम छह बजे से रात साढ़़े दस बजे तक परेशान रहे। अंत में बच्चा अपने घर से 22 किलोमीटर दूर कोडरमा स्टेशन के पुराने रेलवे काउंटर के समीप एक कोने में दुबका मिला। उसके मुंह में रुमाल बंधा था। बच्चा मिलने से परिजनों की जान में जान आयी लेकिन उसने जो कहानी सुनायी सभी उसकी कहानी पर विश्वास कर गये। बच्चे ने परिजनों को बताया कि वह शाम को छह बजे ट्यूशन से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में शिवसागर मोड़ के समीप एक लाल रंग के वाहन से आये कुछ बदमाशों ने उसका मुंह दबाकर गाड़ी में खींचकर बिठा लिया और कोडरमा स्टेशन के पास गाड़ी से उतारा। इसके बाद बदमाश ने उसका चेहरा रुमाल से बांधकर एक कोने में बिठा दिया और वे आसपास ही घूमने लगे। इस बीच परिजन उसे खोजते हुए वहां पहुंच गये। परिजन उसे लेकर रात में ही डोमचांच थाना गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बालक को घर ले जाने को कह दिया। मंगलवार सुबह बालक से पूछताछ में यह बात सामने आयी कि बच्चे ने खुद अपने अपहरण का नाटक किया था। बालक ने भी यह स्वीकार किया कि पिता की मारपीट के बाद घरवालों की सहानुभूति व उनका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए उसने यह मनगढ़ंत कहानी बनाई थी। वह खुद शिवसागर मोड़ से 20 रुपये भाड़ा देकर एक ऑटो से कोडरमा स्टेशन गया था और अपना रूमाल अपने मुंह में बांध लिया था। उसे यह उम्मीद थी कि घरवाले उसे खोजते हुए स्टेशन आएंगे। परिजनों के अनुसार बालक पढ़ाई में कमजोर व चंचल प्रवृति का है। हमेशा मोबाइल व सोशल मीडिया में व्यस्त रहता है। स्कूल उसकी शरारत को लेकर प्रबंधन ने कई बार अभिभावक को सूचित कर चुका है। उसके पिता ने उसके साथ मारपीट की थी, इसलिये उसने यह ड्रामा रचा था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.