छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक बर्खास्त, एनएसयूआई ने किया स्कूल का घेराव
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) ने गुरुवार को नामकुम स्थित बिशप हार्टमेन स्कूल के प्रिंसिपल का घेराव किया और तालाबंदी की। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में अभिवावकों ने स्कूल का घेराव किया। एनएसयूआई और अभिभावकों के दवाब से प्रिंसिपल ने स्कूल के वाईस प्रिंसिपल प्रेम जेम्स तिग्गा को बर्खास्त कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने बर्खास्तगी से संबंधित लेटर भी जारी कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी अभिभावक संबंधित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसपर स्कूल मैनेजमेंट ने हाथ खड़े कर दिए। नाराज प्रदर्शनकारियों ने स्कूल गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर पहुंचे टाटीसिलवे थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इस मौके पर इंदरजीत सिंह, संतोष यादव, आकाश रजवार, सोमनाथ बाउरी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक माह की फीस जमा नहीं होने के कारण बिशप हार्टमैन एकेडमी के छठी कक्षा के छात्र आदित्य दीक्षित की स्कूल के उप प्राचार्य ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस संबंध में आदित्य के पिता नीरज दीक्षित ने टाटीसिल्वे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए थे।
Comments are closed.