धनबाद में जुआ के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पथराव
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के मधुबन थाना अंतर्गत पिपराटांड गांव के काली मंदिर समीप सामुदायिक भवन में चल रहे जुआ के एक अड्डे पर बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बीती रात छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में पुलिस ने दो जुआरियों को पकड़ा। साथ ही पांच बाइक भी जब्त करने में सफलता हासिल किया। दो जुआरियों को पकड़ने के बाद अन्य जुआरी आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस बीच पकड़े गए दोनों जुआरी अंधेरे तथा पथराव का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने इस दौरान पांच चक्र गोली चलाई। जब्त बाइकों को पुलिस थाना ले जाने की तैयारी में ही थी कि करीब 20-25 जुआरी तथा अन्य लोग जुट गए और पुलिस वाहन को घेरने का कोशिश की। इन लोगों ने पथराव और तेज कर दिया ? स्थिति देख पुलिस ने और पांच राउंड गोली चलाई। पुलिस ने मौके से 10 गड्डी ताश, एक मोबाइल, एक इमरजेंसी लाइट जब्त की है।
Read Also
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि मामले में दो कांड अंकित किया जाएगा। पहला जुआ अड्डा चलाने का तथा दूसरा केस सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का। चिन्हित आरोपितों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की सूचना है।
Comments are closed.