रांची में रेल पटरी पर विस्फोटक होने की सूचना से हड़कंप
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड के बचरा के पास अप लाइन में पांच पैकेट विस्फोटक रखे जाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पैकेट में कोयले का सैंपल मिला। जानकारी के अनुसार रविवार की रात 11 बजे राय स्टेशन के आगे बचरा साइडिंग के समीप पेट्रोलमैन और कर्मियों द्वारा देखा गया कि रेलवे ट्रैक पर पैकेट में कुछ रखा हुआ है। जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर व अन्य पदाधिकारियों को दी गई। रात 11:20 बजे से रेल सेवा रोक दी गई। बीडीएम पैसेंजर ट्रेन को राय स्टेशन पर ही रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलते रेल पुलिस और पिपरवार पुलिस व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संबंधित पैकेट को रेल पटरी से हटा दिया है। पैकेट देखे जाने पर उसमें किसी कंपनी के कोयला सैंपल होने की बात बताई जा रही है। खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि विस्फोटक मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। हालांकि विस्फोटक नहीं मिले फिलहाल चतरा जिला की पिपरवार पुलिस और खलारी पुलिस मौके पर जमी हुई है।
Comments are closed.