बिहार समेत तीन राज्यों का आतंक विकास सिंह रांची से गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाईव : एक जमाने में पटना के आतंक बने कुख्यात अपराधी और लंबे समय से फरार विकास सिंह को बिहार पुलिस की एसटीऍफ़ टीम ने धर दबोचा है. खबर के अनुसार पटना समेत बिहार-झारखंड में आतंक का पर्याय बने विकास सिंह को एसटीएफ की टीम ने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट्स से गिरफ्तार किया है. विकास सिंह मूलतः पटना का रहने वाला है तथा बिहार एवं झारखंड के कई जिलों में उसके खिलाफ अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर आतंक बन चूका है.
लंबे समय तक पटना के बेउर जेल में बंद विकास 2011 में जेल से छूटने के साथ फिर से अपराध की दुनिया में सक्रीय हो गया था. पटना एसएसपी मनु महार के अनुसार लम्बे समय से विकास सिंह की तलाश पटना, रांची और कोलकत्ता की पुलिस को थी. कई बार उसकी गिरफ्तारी की झूठी खबरें भी सामने आ चुकी है.वाराणसी में जब कुख्यात भोला सिंह पकड़ा गया था तब भी विकास सिंह के पकडे जाने का अफवाह उडा था. विकास तथा भोला दोनों उस समय पटना के एक बाहुबली विधायक के ख़ास हुआ करते थे. लेकिन आगे चलकर विधायक ने ऐसी चाल चली कि दोनों एक दुसरे के खून के प्यासे हो गए.पटना पुलिस को गुप्त सूचना बहुत पहले मिल गई थी कि तीन राज्यों की पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास सिंह झारखण्ड में सक्रीय है. एसटीऍफ़ की टीम उसकी खोज में लगी थी. सोमवार को उसे पकड़ने में सफलता भी मिल गई.
ये भी पढ़ें-
Comments are closed.