बेगूसराय में अल्पसंख्यक को गोली मारने के मामले का एसपी ने किया उद्भेदन
सिटी पोस्ट लाइव- बेगूसराय में फेरीवाले मोहम्मद कासिम को अल्पसंख्यक समुदाय के होने को लेकर गोली मारने के मामले का खुलासा पुलिस ने करते हुए आरोपी राजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल घायल मो. कासिम का आरोप था कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में 26 मई को फेरी करने के दौरान नाम पूछने के बाद उसे पाकिस्तान भेजने की बात कहते हुए गोली मार दी गई थी|
हालांकि पुलिस शुरू से ही इस मामले को पैसे के लेनदेन के कारण घटना होने की बात कह रही थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी अवकाश कुमार ने पीसी कर बताया कि यह किसी संप्रदाय से जुड़ा हुआ मामला नहीं है| यह एक अपराधिक घटना है। गिरफ्तार आरोपी राजीव यादव ने भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है|
एसपी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सिर्फ पैसे को लेकर विवाद में गोली मारने की बात कही थी अब आरोपी गाड़ी में धक्का लगने के बाद क्षतिग्रस्त होने को लेकर विवाद में गोली मारने की बात कही है| पूरे मामले की जांच की जा रही है | लेकिन एक बात स्पष्ट है कि यह संप्रदाय या किसी जाति के नाम को लेकर या कहीं भेजने के नाम पर गोली नहीं मारी गई है| पुलिस ऐसे लोगों को भी पहचान करेगी जिस ने इस मामले को सोशल मीडिया में वायरल किया था। पुलिस ने राजीव यादव को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके पास से एक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद किया है |
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.