सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में भू माफिया इस कदर हावी हैं कि वे दूसरे की जमीन फर्जी हस्ताक्षर कर बेच दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा बुधवार को रामगढ़ पुलिस ने किया है। इस मामले में पतरातू बस्ती निवासी सत्येंद्र सिंह, उनके बेटे आनंद सिंह, अजय सिंह और पवन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि भू माफियाओं ने बोकारो जिले के कुरमीडीह निवासी धर्मवीर गर्ग 12 डिसमिल जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया और फिर उसे मांडू प्रखंड के रहने वाली 2 महिलाओं के नाम पर बेच दिया। मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर राजे कुमारी कुजुर ने बताया कि इस मामले में धर्मवीर गर्ग ने कानून का सहारा लिया।
Read Also
जब जांच शुरू हुई तब भू माफियाओं की पूरी कारस्तानी सामने आई। जांच के दौरान इस बात का पता चला कि इन चारों लोगों ने धर्मवीर गर्ग के नाम पर पतरातू बस्ती में स्थित 12 डिसमिल जमीन, जिसका खाता नंबर 32, प्लॉट नंबर 2147 है, का फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिया। यहां तक की धर्मवीर गर्ग के नाम पर पंजाब एंड सिंध बैंक की कुज्जू शाखा में खाता भी खुलवा दिया। जमीन बेचने के लिए उनके नाम पर रामगढ़ शहर के बंगाली टोला के एक पते पर फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी निर्गत करवा दिया। इतना सब करने के बाद भी उन लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए कमीशन की बहाली भी करा ली। इस 12 डिसमिल जमीन के एवज में उन्होंने मांडू निवासी रंजू देवी पति राजकुमार महतो और केदला निवासी शीला देवी पति जंगई राम से लगभग 16 लाख रुपए भी वसूल लिए थे। फर्जीवाड़े के इस मामले में उन लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया है।
Comments are closed.