City Post Live
NEWS 24x7

बिना स्वीकृति के बना दिए छः मंजिला इमारत, नप कर्मियों ने किया सील

बगैर नक्शे के बने 6 मंजिले मकान को नपकर्मियो ने किया सील

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिना स्वीकृति के बना दिए छः मंजिला इमारत, नप कर्मियों ने किया सील

सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर के नया पुल मनी नदी के किनारे बनाये गए मकान को अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर सील किया गया है. जानकारी के अनुसार अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर नप कर्मियों द्वारा खड़गपुर पुलिस के सहयोग में कार्रवाई करते हुए सील कर दिया. नप कर्मियों के अनुसार मकान नियम के खिलाफ बगैर नक्शा पास कराये बनाया गया है.बता दें नगर पंचायत में अधिकतम तीन मंजिला मकान ही बनाने की स्वीकृति मिलती है. लेकिन यह मकान भूतल सहित छः मंजिला बना है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सुरक्षा नियमों की भी अनदेखी हुई है. यह भी जानकारी हो कि 25 जून को गृह प्रवेश के लिए आमंत्रण कार्ड का वितरण भी कर दिया गया, आखिरी प्रवेश के मात्र 2 दिन पूर्व 23 जून की शाम अचानक प्रशासन के द्वारा मकान को सील कर दिया गया. प्रश्न यह उठता है कि 6 मंजिला मकान शहर के बीच कैसे बना?इसी रास्ते से होकर जिले के आला अधिकारी सहित अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत के पदाधिकारी दिन रात गुजरते हैं. उनकी नजर इस बहुमंजिली मकान पर अब तक क्यों नहीं पड़ी. 6 मंजिला मकान बिना नक्शा पास कराए कैसे बन गया  क्या नगर पंचायत दोषी नहीं है. कहीं न कहीं इस मामले में जितना दोषी बनाने वाला है उतना ही प्रशासन, फिर अब इस पर सिल करने का क्या अर्थ निकलता है. ये गंभीर विषय है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.