City Post Live
NEWS 24x7

पाकुड़ में अनियमितता के आरोप में छह राशन दुकानें निलंबित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पाकुड़ में अनियमितता के आरोप में छह राशन दुकानें निलंबित
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने जिले के छह राशन दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित दुकानदारों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्होंने यह कार्रवाई गत 14 जनवरी को चावल दिवस के मौके पर निरीक्षण कर रहे पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर की है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गुरूवार को बताया कि संबंधित राशन दुकानदारों द्वारा लंबे समय से अनियमितता व मनमानी की शिकायतें मिल रही थीं।जिसके मद्देनजर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पाकुड़ राजीव रंजन व ग्रामीण विकास  विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की टीम बनाकर पिछले चावल दिवस के मौके जांच करवायी गई थी। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि कुछ दुकानें चावल दिवस के दिन भी बंद पायी गई तो किसी भंडार पंजी काफी समय से संधारित नहीं थी, तो दो दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूला जा रहा था। यादव ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले दुकानदारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.