सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने शनिवार को टेंबो थाना क्षेत्र के गवई गांव के निकट से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिसिंह उर्फ मोदी दस्ते के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कारबाइन भी बरामद किया गया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में मंका सालुकी उर्फ एतवा सालुकी, सनिका बोदरा उर्फ पंका, सुदर्शन सोय उर्फ टाटू, शिवा कुमार बोदरा, डेवरा हेम्ब्रम उर्फ हजरा हेम्ब्रम और संजय बोदरा शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिसिंह सांडीपूर्ति उर्फ मोदी अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसको लेकर सभी टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम गवई के होरोगदा टोला के पास इकट्ठा हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने एक टीम का गठन किया।
गठित टीम ने होरोगदा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को देखते ही पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरिसिंह सांडीपूर्ति उर्फ मोदी समेत दस्ते के कई सदस्य जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देसी कारबाइन, 9एमएम का 10 जिंदा गोली, पीएलएफआई का पर्चा एवं लेवी रसीद, 4 मोबाइल फोन, कई गाड़ियों की चाबियां समेत दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद किये हैं।
Comments are closed.