सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सदर और लालपुर थाना क्षेत्र से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रवि कुमार मंडल, कंचन मंडल, विष्णु कुमार मंडल ,पंकज कुमार मंडल, सलीम अंसारी और अमित कुमार राम शामिल हैं। इनके पास से 15 मोबाइल , 32 सिम कार्ड, एक स्कीमिंग डिवाइस , एक पेन ड्राइव दो चार पहिया वाहन सात एटीएम कार्ड और चार हजार 790 रुपये बरामद किये गये हैं। सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर और लालपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई ।छापेमारी के क्रम में छह साइबर अपराधी को पकड़ा गया। इनके पास से सिम कार्ड ,मोबाइल और साइबर अपराध में उपयोग आने वाली उपकरणों की बरामदगी हुई है। पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके द्वारा फोन पर पेटीएम वॉलेट बैंक इत्यादि का कस्टमर केयर अधिकारी बन सामान्य लोगों को झांसे में लेकर उनसे बैंकिंग से संबंधित गोपनीय जानकारी एटीएम नंबर ,सीवीवी नंबर, ओटीपी हासिल कर वॉलेट, एनीडेस्क, सपोर्ट इत्यादि के माध्यम से साइबर ठगी करने की बात स्वीकार की है।
Read Also
हाल के दिनों में फोन पे इत्यादि में कैशबैक के नाम पर रिक्वेस्ट मनी लिंक या रिक्वेस्ट मनी क्यूआर कोड भेज कर ठगी कर रहे थे इस संबंध में सदर में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है गिरफ्तार अपराधियों में दो का पूर्व में भी साइबर क्राइम से जुड़े होने का पता चला है। अन्य अपराधियों की के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी साइबर सेल यशोधरा, सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, अभय कुमार, अनिल कुमार पंडित, अविनाश शुक्ला ,लखींद्र बेदिया सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.