कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच तकरार.देखते देखते यह तकरार हिंसक झड़प में तब्दील हो गई.पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.पुलिस-मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर तैनात .
सिटीपोस्टलाईव:सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.सूत्रों के अनुसार कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच तकरार शुरू हुई.देखते देखते यह तकरार हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. कहासुनी हुई उसके बाद लोग आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.आधे घंटे ज्यादा देर तक चली रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गए.
सिवान में हिंसक झड़क ,दर्जनों लोग घायल ,कई गिरफ्तार ,पुलिस अलर्ट .जानकारी के मुताबिक जिले के बड़हरिया कसाई मोहल्ले और खानपुर गांव के लोगों के बीच उपजे विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची.लेकिन फिर भी लोग रुकने को तैयार नहीं थे.मामला और ज्यादा बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को धर दबोचा.यहीं लोग विवाद की जड़ में थे.गौरतलब है कि पत्थरबाजी की खबर के बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुँची थी.
पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची.एहतियात के तौर पर पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.पुलिस और मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर तैनात कर दिए गए हैं.सूत्रों के अनुसार कुछ शरारती तवों ने मामले को सम्प्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे.पुलिस ने समय से कारवाई कर्स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.
Comments are closed.