सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: जिले के धनवार के परसन ओपी के केंदुआडीह गांव दो बच्चों के संदिग्ध मौत के मामले को लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है । दो दिनों पहले तेजलाल साव के पवन (9) और पीयूष (7) का शव मिलने की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को हजारीबाग प्रमंडल के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर भी जांच के लिए पहुंचे। कोडरमा सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भी गांव पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर घटना पर अफसोस जाहिर कीया। इस दौरान सांसद अन्नपूर्णा देवी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों से दुुश्मनी होने का कोई मतलब नहीं है। सांसद ने हेंमत सरकार के कार्यकाल पर भी सवाल उठाये । साथ ही डीजीपी से आग्रह किया कि अब हालात पहले से जैसे नहीं रह गए है। लिहाजा, डीजीपी को विधि -व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ही ठोस उठाने चाहिए। वहीं मृतक पवन और पीयूष के दादा ने मामले में सीआईडी जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि बगैर सीआईडी जांच के पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो सकता। जांच के क्रम में डीआईजी होमकर के साथ एसपी अमित रेणु और डीएसपी संतोष मिश्रा भी मौजूद थे। डीआईजी होमकर इस दौरान अधिकारियों के साथ पहले परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद दोनों भाईयों के लापता होने का कारण भी जानने का प्रयास किया। परिजनों से डीआईजी ने दोनों बच्चों को लेकर कई जानकारी हासिल की।
Read Also
दोनों नाबालिग भाईयों के संदिग्ध मौत पर किसी से दुश्मनी की आंशका से जुड़ी जानकारी ली। डीआईजी केंदुआडीह से एक किमी दूर तुंरुगडीह गांव स्थित डोभा पहुंचे, जहां पवन और पीयूष का शव तैरता हुआ मिला था। करीब आधा घंटा रुकने के दौरान डीआईजी ने डोभा का मुआयना किया। जानकारी लेने के क्रम में डीआईजी को पता चला कि डोभा किसी मुस्लिम अंसारी नाम के गांव के व्यक्ति तैयार करा रहा था। वहीं डोभा की जांच के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में डीआईजी ने भी घटना को लेकर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि डीएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जिसका माॅनिटरिंग खुद एसपी करेगें। गठित एसआईटी में डीआईजी ने टेक्नीकल सेल को शामिल कर जांच करने की बात कही।
Comments are closed.