City Post Live
NEWS 24x7

डॉक्टर क्लिनिक में करता था महिला मरीजों से सेक्स, कम्पाउण्डर बनाता था विडियो

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गुजरात के बड़ोदरा शहर से सटे एक गावं के होम्योपैथिक क्लिनिक में आनेवाली महिलाओं के को नशे की डोज देकर बेहोश कर दिया जाता था. उनके साथ डॉक्टर सेक्स करता था. कम्पाउण्डर विडियो बनता था. फिर महिलाओं के साथ शुरू हो जाता था ब्लैकमेलिंग का खेल. अबतक 42 महिलाओं के साथ ऐसा हो चूका था. लेकिन रविवार को इस क्लिनिक में तैयार किया गया सेक्स का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

बड़ोदरा : गुजरात के बड़ोदरा शहर से थोड़ी दुरी पर स्थित अंगद गावं के एक होमो होम्योपैथिक क्लिनिक के डॉक्टर और कम्पाउण्डर द्वारा अपने क्लिनिक में आनेवाली महिलाओं को अपने जाल में फांस कर उनके साथ सेक्स कर ,उसका विडियो बनाये जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने डॉक्टर और कम्पाउण्डर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ये मामला तब उजागर हुआ जब क्लिनिक के कम्पाउण्डर ने कुछ महिलाओं के साथ अपने डॉक्टर प्रतिक जोशी द्वारा किये गए सेक्स के विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.ये तस्वीरें खौफनाक और शर्मसार कर देनेवाली थीं. इस सेक्स विडियो में डॉक्टर अपने क्लिनिक में आनेवाली महिलाओं के साथ रजामंदी से सेक्स करते दिख रहा है. विडियो में डॉक्टर और उसके साथ सोनेवाली महिलाओं की पहचान उजागर हो जाने से समाज में भूचाल आ गया है. पुलिस के अनुसार अब डॉक्टर प्रतिक अपने क्लिनिक में 42 से ज्यादा महिलाओं के साथ सेक्स कर चूका है और सबका विडियो उसका कम्पाउण्डर बना चूका है.जैसे ही विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो में नजर आ रही महिलायें अपने परिवार के निशाने पर आ गयी. उनके जीवन में भूचाल आ गया. खबर के अनुसार अबतक 12 से ज्यादा लोगों ने अपने पत्नियों का त्याग कर दिया है जिनका सेक्स विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. लेकिन अभीतक एक ही महिला सामने आई है. उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.पुलिस के अनुसार महिला ने बताया है कि पहलीबार उनको नशे का इंजेक्शन देकर बेहोशी की हालत में सेक्स किया गया.उसे कुछ पता नहीं चला. जब दूसरी बार वह क्लिनिक आई तो उसे उसका सेक्स विडियो दिखाकर उसके साथ हमेशा जोर जबरदस्ती किया जाने लगा. विडियो दिखाकर उन्हें बार बार क्लिनिक आने के लिए मजबूर किया गया. प्रथम दृष्टया जो विडियो वायरल हुआ है,उसमे सबकुछ रजामंदी से होता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन जो पहली महिला सामने आई है और जिसकी शिकायत पर नंदेसरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है उसका कहना है कि ये सबकुछ रजामंदी से नहीं बल्कि उन्हें ब्लैकमेल कर किया जाता था.किसी गावं के होम्योपैथिक क्लिनिक में ईलाज के लिए आनेवाली संभ्रांत परिवार की महिलाओं के साथ इस तरह का दुराचार और फिर उनके विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाने की घटना से  सामाजिक तानाबाना तार तार होता नजर आ रहा है. इस घटना ने केवल पीड़ित महिलाओं और उनके परिवार को ही नहीं बल्कि पुरे समाज को हिलाकर रख दिया है .

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.