अवैध कारोबार के ठिकाने पर छापा, सात टन कोयला जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में पुलिस ने कोयले के अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अंचल पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी ने शुक्रवार की अहले सुबह एक अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया, जिसमें बिरनी थाना क्षेत्र के खुरजियो पुल के पास कुल सात टन कच्चा कोयला बरामद किया गया। इस धंधे में लिप्त लोग अपनी बाइक के माध्यम से बिरनी के विभिन्न जगहों पर बेचने का काम करते थे। पुलिस को देखते ही सभी 13 बाइक सवार अपने अपने बाइक को छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने सभी 13 मोटरसाइकिल तथा सात टन कोयले को जप्त कर बिरनी थाना को सुपुर्द कर दिया है। मौके पर चौधरी ने बताया कि आए दिन अवैध रूप से कोयला की बिक्री की सूचना मिल रही थी जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। सभी जब्त मोटरसाइकिल में अंकित पंजीयन संख्या के आधार पर बाइक मालिकों का पता कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.