फर्जी चैक और हस्ताक्षर के सहारे से बैंक से निकाले सात लाख
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: कदमा के उलियान के रहने वाले संतोष राम के एलआईसी सेवानिवृत होने बाद मिले पैसे में से करीब सात लाख रुपया फर्जी चेक और हस्ताक्षर करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिया है। वही पीडित व्यक्ति न्याय की आस में शनिवार को एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जाता है कि कदमा के रहने वाले संतोष राम इस वर्ष के शुरुआत में सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत होने के बाद एलआईसी से मिलने वाली सारी रकम बिष्टुपुर स्थित आध्रा बैंक के खाते में आए। 28 अगस्त को जब वे बैंक में अपना खाता को अपडेट कराने गये तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से करीब 6लाख 64 हजार रुपया कम हो गए है। उऩ्होंने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि 13 जुलाई को चेक के माध्यम से उनके फर्जी हस्ताक्षर कर किसी ने यह रकम की निकासी कर ली है। वहीं जब बैक मैनेजर से इस संबंध में उन्होंने जानकारी ली तो उऩ्होंने इस बात से अनभिज्ञता जताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। उसके बाद उन्होंने बिस्टुपुर थाना में जाकर एफआईआर दर्ज करवाया। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी जब उन्हें थाना से कोई सहयोग नहीं मिला तो वे एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी अनुप बिरथरे ने बताया कि उनके पास ऐसा मामला संज्ञान में आया है उन्होने इस मामले को लेकर सबंधित थाना को कई दिशा –निर्देश भी दिए है। उन्होने कहा इस मामले के बैक के प्रबंधक से पुछ –ताछ की जाएगी। उन्होने कहा आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले की निपटारा कर लिया जाएगा।
Comments are closed.