बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध डंप बालू को किया जब्त
कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप
बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध डंप बालू को किया जब्त
सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश में बालू का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह रोहतास के डेहरी ऑन सोन में पुलिस ने बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की और अवैध रूप से डंप कर रखे गए भारी मात्रा में बालू को जब्त किया। गौरतलब है कि डिहरी थाना क्षेत्र के डिलिया, सुअर, पहलेजा, कोल डिपो में खुलेआम सड़क किनारे प्रतिदिन ट्रैक्टर और ट्रकों से अवैध बालू की हेराफेरी होता है और बालू का अवैध भंडारण किया गया है। पुलिस को इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसपर बुधवार को पटना जोनल आई.जी. नैय्यर हसनैन खान ने जिले में समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि कोई भी अवैध कारोबारी नहीं बख्शे जाएंगे।जिसके बाद डेहरी एसडीएम गौतम कुमार, एसडीपीओ अनवर जावेद और खनन पदाधिकारी रोहतास के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जिसमें खनन विभाग की टीम, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के साथ कई थाने की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई। जिसमें माफिया तंत्र भाग खड़े हुए। पुलिस ने डंप किए गए अवैध बालू को कब्जे में लेकर JCB से हटा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। विदित हो कि जुलाई से सितंबर तक बालू के खनन पर रोक है लेकिन अवैध बालू की आवाजाही बदस्तूर जारी है, साथ ही उसे अवैध रूप से भंडारण कर ट्रकों के माध्यम से दूसरे प्रांतों में भेज दिया जाता है। इसी को लेकर आज ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.