City Post Live
NEWS 24x7

तीन कंटेनर में ले जा रहे पशु जब्त, छापेमारी जारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तीन कंटेनर में ले जा रहे पशु जब्त, छापेमारी जारी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची पुलिस ने धुर्वा थाना इलाके से तीन कंटेनरो में ले जा रहे पशुओं को जब्त किया है। पुलिस ने पशु तस्करों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धुर्वा के रास्ते तीन कंटेनर में पशुओं को भरकर अवैध तरीके से बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना पर रांची पुलिस ने सोमवार देर रात तीन कंटेनर को पकड़ लिया। जब पुलिस ने कंटेनर का दरवाजा खुलवाया तो भीतर का मंजर देखकर पुलिस के होश उड़ गए। तीनों कंटेनर में जानवरों को ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। लगभग 100 से ज्यादा पशुओं को जब्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार रांची -खूंटी के बीच अवैध रूप से पशु की तस्करी फिर से बढ़ गयी है। पूर्व में कार्रवाई के बाद तस्करी रुकी थी। लेकिन फिर यह गोरखधंधा शुरू हो गया है। हटिया डीएसप विनोद रवानी को मिली सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन कंटेनर को पकड़ा। छापेमारी के दौरान रात का फायदा उठा कर ड्राइवर और खलासी भागने में सफल हो गए। पुलिस इस नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा कर रही है। इस तस्करी में कौन कौन लोग शामिल है। खूंटी जिले से आ रहा कंटेनर को रांची के धुर्वा में पकड़ा गया है। पुलिस तस्करों के खिलाफ छापेमारी भी कर रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.