सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है . पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल धरल्ले से चल रहा है.बिहार में आए दिन शराब की बड़ी खेप पकडे जाने का मामला सामने आता ही रहता है.शराबबंदी के बाद बिहार में चोरी छुपे शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. कभी रेल के डिब्बों में तो कभी दूध की आड़ में शराब तस्करी का कारोबार डंके की चोट पर किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही सख्त कार्यवायी के बावजूद इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला गोपालगंज के बैकुंठपुर का है जहाँ पुलिस ने छापामारी कर 45 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
ख़बरों के मुताबिक़ बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो को सूचना मिली थी कि राजापट्टी कोठी बाजार में बाइक पर सवार दो युवक शराब की होम डिलीवरी करते है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गोपालगंज और सीवान में रजिस्ट्रेशन की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद युवकों के बयान के आधार फैजुल्लाहपुर गांव में छापामारी कर 45 कार्टन शराब को जब्त किया. आरोपी संजीत कुमार सोनी और बृजेश कुमार सिंह काफी समय से शराब तस्करी के धंधे से जुड़े थे. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें – जिला टॉपर बन राजमिस्त्री के पुत्र ने किया कमाल,आईएएस बनने का है सपना
Comments are closed.