City Post Live
NEWS 24x7

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया विफल, आठ आईडी बम बरामद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )जिला पुलिस व सीआरपीएफ ने गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान आठ आईडी बम बरामद किया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूदुईया से माईलिपी जगंल जाने वाली कच्ची सडक़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सीरीज में केन बम को लगाये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। 60 बटालियन सीआरपीएफ के कमाडेंट आंनद कुमार जेराई और एएसपी नाथूसिंह मीणा की ओर से जिला पुलिस व सीआरपीएफ के सयुंक्त रूप से चलाए गए सर्च अभियान में प्लांट किये गये बमों को सतर्कता बरतते हुये बरामद कर लिया गया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र को अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा था। बरामद 8 बमों का वज़न करीब 6 किलोग्राम था,जो करीब सौ मीटर के कोडेक्स वायर से एक दुसरे के कनेक्ट थे। सभी बरामद बमों को सीआरपीएफ की बीडीडीएस दस्ते ने सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया। उल्लेखनीय है कि पोडा़हाट के जगंलो में भाकपा माओवादी संगठन सक्रिय हैं और इनके द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बारूदी सुरंग लगाया गया था। इस संबंध में भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ आईपीसी की धारा बिस्फोटक पदार्थ, यूपीए एक्ट,व सीएलए एक्ट के तहत गोइलकेरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.