City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : SBI ग्राहक सेवा केंद्र के 96 हजार लूट की गुत्थी सुलझी, कर्मी ने खुद रची थी साजिश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नालंदा : SBI ग्राहक सेवा केंद्र के 96 हजार लूट की गुत्थी सुलझी, कर्मी ने खुद रची थी साजिश

सिटी पोस्ट लाइव : एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से 96 हजार रूपये लूट की घटना का नालंदा पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में उद्भेदन करते हुए रूपये के साथ बैंक कर्मी को  गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि रूपये हड़पने की नियत से बैंक कर्मी ने खुद मनगढ़ंत बात संचालक और पुलिस को बतायी थी. डीएसपी इमरान पवेरज ने बताया कि लहेरी थाना इलाके के नाला रोड में 28 नवंबर को साठोपुर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा कर्मी संतोष कुमार से 96 हजार रुपए लूट की घटना सामने आई थी. लेकिन जब पुलिस ने लूट की घटना की जाँच पड़ताल की और घटना स्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ की तो किसी भी दूकानदार ने उस जगह लूट की बात नहीं बतायी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पर उसमें भी कही भी लूट का कोई फुटेज नहीं मिला

जबकि कर्मी संतोष कुमार द्वारा संचालक को बताया गया कि जब वह बैंक से रूपये निकासी कर ग्राहक सेवा केंद्र आ रहा था. उसी वक्त नाला रोड में लुटेरे हथियार  का भय दिखाकर बाइक को धक्का देकर उसे गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. लेकिन पुलिस को लूट की घटना या आस पास कहीं लूट का प्रमाण नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पुछताछ की तो उसने रूपये से भरे बैग को अपने जान पहचान के एक रिक्शे वाले को देने की बात काबुली. पुलिस ने जब रिक्शे वाले के पास से बैग बरामद किया तो उसमें रूपये रखे थे. इसके बाद पुलिस ने संचालक कुमुद रंजन के बयान पर मामला दर्ज कर कर्मी को जेल भेज दिया है. उसने रूपये हड़पने के उद्देश्य से लूट की बात बतायी थी.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.