एक सप्ताह से मनु महाराज के रडार पर था कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगनेवाला अपराधी ,आज पकड़ा गया.
सिटीपोस्टलाईव:गंगा ब्रिज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड व एलएंटी दाबू कंपनी के प्रबंधक से फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगनेवाला अपराधी आख़िरकार शनिवार को पटना पुलिस के हत्थे चढ़ गया.गौरतलब है कि इसी सप्ताह सिटीपोस्टलाईव ने खबर चलाई थी कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है.कंपनी के प्रबंधक ने खुद एसएसपी मनु महाराज से मिलकर शिकायत की थी.लेकिन उस समय पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के नाम का खुलासा नहीं किया था.
इस अपराधी का नाम संतोष यादव है.पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी उसके पास से बरामद कर लिया है,जिससे रंगदारी माँगी गई थी.इस रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने संतोष के भाई सतीश यादव को भी आरोपी बनाया है.संतोष यादव दीदार्गंज थाने के कोठिया का निवासी है.
एसएसपी मनु महाराज ने सिटीपोस्टलाईव को बताया कि 50 लाख रंगदारी मांगने के साथ साथ उसने नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी.कईबार साईट पर आकर काम भी रोक दिया था.मजदूरों के साथ मारपीट भी किया था.इस मामले में कंपनी के मैनेजर ने दीदारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.जब थाने द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं की गई तब कंपनी के प्रबंधक ने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की.उसी दिन से मनु महाराज की शनि दृष्टि संतोष पर पड़ गई थी.आज शनिवार के दिन ही वह उस समय मनु माहाराज के रडार पर आ गया जैसे ही वह साईट पर हंगामा करने पहुंचा.एसएसपी ने घोडा दौड़ाया और यह खतरनाक अपराधी पकड़ा गया.
इसी घटना से जुडी दूसरी खबर भी पढ़ें :अपराधियों के निशाने पर एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी
Comments are closed.