सिटी पोस्ट लाईव :समस्तीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.यह हड़ताल का फैसला मरीजों के परिजनों द्वारा एक डॉक्टर के साथ मारपीट किये जाने के विरोध में लिया है.खबर के अनुसार शनिवार को कुछ लोग एक मरीज को लेकर अस्पताल में आये.मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.लेकिन मरीज के परिजन मानने को तैयार ही नहीं थे कि उनका मरीज जिन्दा नहीं है.डॉक्टर जब मरीज के मर जाने की अपनी बात पर टिका रहा तो मरीज के परिजनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. अस्पताल में जमकर हंगामा किया .
डॉक्टर के साथ मारपीट की इस घटना के बाद डाक्टरों ने तुरत एक बैठक कर हड़ताल पर जाने का फैसला ले लिया .इमरजेंसी वार्ड को भी छोड़कर डॉक्टर बैठ गए.इस हड़ताल की वजह से समय से ईलाज शुरू नहीं हो पाने के कारण इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज की जान भी चली गई है. डॉक्टर्स अपनी मांग पर अड़े हुए हैं कि जबतक डॉक्टर के साथ मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वो काम पर नहीं लौटेगें.अस्पताल परिसर में व्याप्त तनाव को देखते हुए भरी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.सदर एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
Comments are closed.