ट्रैक्टर चालक की मौत से भड़के लोगों ने लोगों ने थानेदार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
प्रभारी थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों की खदेड़ खदेड़ कर लोगों ने पिटाई की.
सिटी पोस्ट लाईव :समस्तीपुर जिला के बिभूति थाना क्षेत्र के चांद सुरारी गांव में एक ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया .इस हमले में प्रभारी थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों की खदेड़ खदेड़ कर लोगों ने पिटाई की.खबर के अनुसार इंडिया चिमनी भट्ठा पर मिट्टी ला रहे ट्रैक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर के पलटने से हो गई .मृतक का नाम अशोक कुमार सिंह था.वह विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चांद सुरारी गावं का निवासी था.घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में जमा आक्रोशित लोगों ने मामले की छानबीन करने पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया.
ग्रामीणों के इस हमले में प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर राम समेत कई पुलिसकर्मी पिटे गए.पुलिस का कहना है कि अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों को खदेड़ कर पिटाई कर दी.इस हमले में एएसआई विजय कुमार सिंह को गंभीर चोट आई है. सभी घायल जवानों को स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया .आक्रोशित लोग पुलिस पर घटनास्थल पर विलंब से आने का आरोप लगा रहे थे.
मामले को बिगड़ते देख स्थानीय चौकीदार एवं पुलिसकर्मियों ने अपने वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही रोसड़ा एसडीपीओ घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे और किसी तरह से आक्रोशित लोगों से वार्ता कर मामले को शांत कराया. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई रामनरेश सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इंडिया चिमनी में कई महीनों से चंद्रशेखर सिंह के ट्रैक्टर पर चालक का काम करता था. चौर में कटवाए जा रहे मिट्टी को लाने के लिए पांच सात गाड़ी के साथ वहां गया तथा मिट्टी लादकर लगभग 9:00 बजे रात्रि के आसपास सबसे पीछे गिरा रहा था. इस क्रम में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
Comments are closed.