सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 217 कार्टून शराब बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी मौसम में सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सहरसा पुलिस ने तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब से भरी ट्रक जब्त कर 217 कार्टून शराब बरामद किया है। इतनी बड़ी कामयाबी तो मिली लेकिन इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवा ओपी अंतर्गत दर्शनियाँ चौक के पास यूपी नंबर की एक ट्रक को गश्ती पुलिस ने सड़क किनारे देखा। पुलिस जब तक ट्रक के करीब पहुंचती,उससे पहले ही ट्रक चालक, खलासी सहित अन्य लोग फरार हो गये। ट्रक के पास पहुंचकर,जब जांच की गई तो, स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक की पेटी ऊपर में रखी हुई थी।
जब कोल्ड ड्रिंक की पेटी को हटाया गया तो, उसके नीचे शराब के कार्टून निकलने की शुरुआत हुई। जब शराब से भरे कार्टून की गिनती हुई,तो उसकी संख्यां 217 तक पहुंच गई। स्थानीय पुलिस की कार्रवाई में ट्रक को जब्त कर जब जांच-पड़ताल की गई तो, ट्रक का मालिक उत्तरप्रदेश का रहने वाला निकला। सूत्रों की माने तो उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेफ की तस्करी होने वाली है ।लोकसभा चुनाव एवं बिहार में शराब बंदी के मद्देनजर उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने सूचना को गम्भीरता से लिया और शराब बरामद होने में सफलता मिली।
सूत्रों कि माने तो शराब लदी ट्रक सिमरी बख्तियारपुर की तरफ जा रही थी। पुलिस की कारवाई के बाद,मौके पर उत्पाद विभाग की भी टीम पहुंच गयी थी। 217 कार्टून बरामद शराब की मात्रा करीब 19 सौ लीटर है। सिमरी बख्तियारपुर एस.डी.पी.ओ. मृदुला कुमारी ने बताया कि ट्रक से जब्त कागज से यह साबित होता है अवैध शराब किसी मनोज यादव नामक व्यक्ति का है। अभी गहन जांच चल रही है। बहूत जल्द सारा मामला सामने आ जायेगा। कारोबारी ने शराब छुपाने और दूसरों की आंख में धूल झोंकने के लिए शराब की पेटी के ऊपर कोल्ड ड्रिंक की पेटी रख दी गयी थी। निश्चित रूप से यह ना केवल पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है बल्कि इतनी बड़ी शराब की खेप की बरामदगी से चुनाव भी प्रभावित होने से बच गया।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.