अवैध संबंध में हुई थी रुसतम अंसारी की हत्या, पत्नी सहित दो गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नगड़ी पुलिस ने रुसतम अंसारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सलमा खातुन और एकामुल अंसारी शामिल है। ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि अवैध संबंध की वजह से पत्नी ने दो लोगों के साथ मिलकर रुसतम अंसारी की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को रुसतम अंसारी की हत्या के खिलाफ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। हत्या की प्राथमिकी उसकी पत्नी सलमा खातुन ने ही दर्ज करायी थी। पूछताछ में पता चला कि 23 अक्टूबर को फोन करके रुसतम को बाड़ी वाले घर में बुलाया गया था और उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जला दिया गया था। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद कई पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि अनुंसधान के क्रम इस कांड की मुख्य आरोपित मृतक की पत्नी ने पूछताछ में रुसतम अंसारी को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में गला दबा कर हत्या करने और गांव के बाहर अपने बाड़ी वाले घर में ले जाकर किरासन तेल छिड़कर जलाने की बात स्वीकारी है। साथ ही उसने कहा कि शव जलाने के बाद बाहर से घर को बंद कर दी थी। उसने बताया कि इस मामले में रुस्तम के बहनोई एकामुल अंसारी और उसके भाई एनुल अंसारी ने सहयोग किया था। एसपी ने बताया कि रुस्तम के बहनोई के भाई एनुल से सलमा खातून का अवैध संबंध था। इस वजह से उनके पति और एनुल के बीच मारपीट भी हुई थी। हत्या के बाद एकामुल और एनुल ने रुसतम के मोबाइल को बंधेया गांव की डीप बोरिंग में डाल दिया। इस कारण रुस्तम का मोबाइल फोन पुलिस के हाथ नहीं लगा। एसपी ने बताया कि एनुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में रातु थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार, नगड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, निरोजनी टुडू सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.