कैसे अवैध नर्सिंग होम के निशाने पर आया एक आरटीआई एक्टिविस्ट
अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट को धमकी
सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार में गुंडई कराने के लिए गुंडों की दरकार नहीं है. अब तो बिहार में निजी नर्सिंग होम वाले भी गुंडों जैसी हरकतें करने लगे हैं. दीघा थाने में एक आरटीआई एक्टिविस्ट एपी गौतम ने जान से मार देने और 12 रुपये लूट लिए जाने का मामला दर्ज कराया है. गौतम के अनुसार उन्हें धमकी देनेवाले पटना के अस्पताल माफियाओं ने दिलवाया है .गौतम के अनुसार उन्होंने पटना हाईकोर्ट में उन्होंने वैशाली जिले में अवैधरूप से चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ PIL दाखिल किया है . इसी PIL की वजह से उन्हें जान से मार देने की धमकी दी जा रही है.ये मामला इसलिए भी गंभीर हो जाता है क्योंकि हाल ही में दो आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या हो चुकी है.
हाजीपुर के रहनेवाले गौतम का पटना के भूतनाथ रोड में दफ्तर है .पटना में उनकी गाडी को बाईक से ओवरटेक कर बाईक सवार अपराधियों ने 12 हजार रुपये लूट लिए. उन्हें लगा ये लूटपाट की सामान्य घटना है , जो आये डिब पटना में होती रहती है. लेकिन जब ईन अपराधियों ने इन्हें पटना हाईकोर्ट से अपना PIL वापस नहीं लेने पर जान से मार देने की धमकी दी, तब इन्हें समझ में आया कि ये अस्पतालों द्वारा भेजे गए गुंडे हैं. गौतम ने कहा कि वैशाली में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है. अवैध नर्सिंग होम के कारण मरीजों की जान आये दिन खतरे में पड़ती रहती है. उन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए ही ये PIL फ़ाइल किया लेकिन अब ये नर्सिंग होम वाले गुंडई पर उतर आये हैं.
दीघा थाने की पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन गौतम की जान को खतरा पैदा हो गया है.गौतम का कहना है कि वो बॉडीगार्ड्स लेकर तो चल नहीं सकते ,ऐसे में पुलिसिया कारवाई पर ही उनकी सुरक्षा निर्भर करती है. दीघा थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है लेकिन अभीतक कोई क्लू हाथ नहीं लगा है.
Comments are closed.