सिटीपोस्टलाईव: सावधान ! पटना की सडकों पर तेज रफ़्तार से दौड़ रही है मौत.पिछले एक सप्ताह में पटना में तीन से ज्यादा बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं .एक छात्र समेत 8 लोगों की जान जा चुकी है.तेज रफ़्तार से मौत बनकर दौड़ रही बसें लोगों को लगातार कुचल रही हैं. राजधानी पटना समेत मनेर –बिहटा में पिछले तीन दिनों में 8 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है.सबसे ताजा सड़क दुर्घटना सोमवार की सुबह 6 बजे एग्जिबिशन रोड पर घटी है. एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को तेज रफ़्तार बस ने टक्कर मार दी . बस से स्कूटी की टक्कर होते ही दोनों युवक सड़क पर गिर गए . स्कूटी चला रहे गौतम का सिर बस के चक्के के नीचे आ गया.घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसके साथ सफर कर रहे उसके दोस्त यश को भी गंभीर चोटें आई हैं. यश अस्पताल में मौत से जूझ रहा है.
मृतक युवक का नाम गौतम कुमार पटना के ज्ञानदीप स्कूल में बारहवीं का छात्र था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटना के एग्जीबिशन रोड बिग बाजार के ठीक सामने अपनी स्कूटी से स्कूल जा रहे हैं दो युवकों को बस ने पीछे से टक्कर मार दी.बस की पहचान कर ली गई है. बस पटना से रांची जाने वाली वोल्वो (गाड़ी संख्या BR-11B 4899) थी.हादसे के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया और काफी देर तक शव के साथ प्रदर्शन किया.मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
Comments are closed.