City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के रिम्स कॉलोनी के स्टाफ क्वार्टर में हुई घटना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रिम्स कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी

सिटी पोस्ट लाइव : राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के एक कर्मी राजेश कुमार रवि (36) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के रिम्स कॉलोनी के स्टाफ क्वार्टर में शनिवार की रात हुई। राजेश अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। रवि रिम्स कार्यालय में चपरासी के रूप में कार्यरत था। रवि कुमार के परिजन मामले को संदेहास्पद मान रहे हैं। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने रविवार सुबह इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। बाद में रवि के भाई रंजीत कुमार रवि ने बरियातू थाना को घटना की सूचना दी। बरियातू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही जानकारी मिल पायेगी और मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।मृतक रवि के भाई ने बताया कि आज सुबह में भाई के फांसी लगाने की खबर मिली। यह संदेहास्पद मौत है। मौके पर गये तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। इससे साफ पता चलता है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। उसने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को टांग दिया गया है। आत्महत्या करने के बाद कोई भी फंदे में लटका हुआ रहता है ना कि घुटने के बल बैठा हुआ मिलता है ।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.