रिश्तेदार पर लगा हथियार के बल पर नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें असमान पर है. खासकर राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिक्रम का है जहां एक रिश्तेदार ने ही अपने परिवार के ही नाबालिक लड़की को हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. पूरी घटना थानाक्षेत्र के बिक्रम के एक गांव की है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के रिश्तेदारों पर, जिनमें मामा, मामा के दमाद एवं मामा के बेटे पर अपहरण करने का आरोप लगा है.
लड़की की मां के द्वारा इस घटना के संबंध में बिक्रम थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अपह्त लड़की की मां ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को 1 जनवरी को रंजीत, चन्द्र भूषण, बबलू,जो औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना के निवासी हैं और वे उनके आपस मे रिश्तेदार भी हैं. 1 जनवरी की रात में घर आएं और उनकी पुत्री को पिस्तौल का भय दिखाकर घर के बाहर लगी गाड़ी में बिठाकर नौबतपुर की ओर ले भागे. वही लड़की के भाई ने बताया कि मेरी मां ने अपहरण का आवेदन बिक्रम पुलिस को 2 तारीख को दिया गया था लेकिन थाना अध्यक्ष द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा था. जब इसकी शिकायत डीएसपी और डीजीपी से की गई, तब जाकर 3 तारीख को मेरा आवेदन लिया गया और मामला दर्ज किया गया.
वही उसका आरोप यह भी है कि आवेदन के साथ छेड़छाड़ हुई है और बिक्रम थानाध्यक्ष भी फ़ोन पर गाली-गलौज और गलत तरिके से बात किये हैं. जो इस संबंध में पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी मनोज कुमार पांडे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है साथ ही उन से पीड़ित के आरोप पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई आरोप नहीं है. यह सब बेबुनियाद है और मामले को दर्ज कर पुलिस लगातार छापेमारी में जुट गई है. जल्द ही इस मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वही जब बिक्रम थानाध्यक्ष के गाली और गलत तरीके से बात करने वाली बात पर पालीगंज डीएसपी ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया, अगर ऐसा मामला है तो जरूर इस पर कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि कब तक पुलिस अपहरण मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लड़की को बरामद करती है.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.