भूमि विवाद में रेवा राणा की हुई थी हत्या , दो शूटर गिरफ्तार
देवघर /रांची: देवघर पुलिस ने 22 फरवरी को हुई रेवा राणा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो शूटर को गिरफ्तार किया है। एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 22 फरवरी को जसिडीह थाना अंतर्गत भूमि विवाद में हुयी रेवा राणा हत्या कांड में शामिल आरोपीयों को ग्रिफ्तार कर लिया गया है। जमीन विवाद में रेवा राणा की हत्या कर दी गई थी । घटना में शामिल दो शूटर दीपक यादव और पुटुस उर्फ आनंद कुमार को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों अभियुक्त कासिम बाजार थाना मुंगेर के रहने वाले हैं । इनके पास से हत्याकांड में उपयोग किए गए मोबाइल को बरामद कर लिया गया है और इन लोगों ने अपना अपराध भी कबूल किया है। इस हत्याकांड के लिए अच्छी रकम की सुपारी दी गई थी। मामले का पूरा उदभेदन हो गया है । उन्होंने बताया कि एक ,दो अभियुक्त जो बचे हुए हैं ।उन्हें भी हमारी एसआईटी टीम गिरफ्तार कर लेगी। एसआईटी टीम में शामिल लोगों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा ।इन लोगों ने काफी मेहनत कर मुंगेर में पांच दिन तक लगातार केम्प किया है ।वही एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है ।
Comments are closed.