रांची : 1.23 लाख रुपये के 56 ई टिकट जब्त, एक गिरफ्तार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव : रांची आरपीएफ और आरएनसी के अधिकारियों-कर्मचरियों एवं सीआईबी-आरएनसी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज दुकान सह ट ट्रैवल एजेंसी सलुजा मोबाइल और गुरप्रीत सिंह सालुजा की दुकान में एक रेड किया गया था। छापे और खोज के दौरान बेचने और बेचने के दौरान व्यक्तिगत आईडी पर आरक्षित कई ई टिकट बरामद किये गये। पूछताछ पर उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने निजी लाभ के लिए उच्च कीमतों पर टिकट तैयार और बेच रहे थे। चूंकि टिकट व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी पर बुक किए गए थे और किसी एजेंट द्वारा बेचा नहीं जा सकता था। मौके से अन्य उपकरणों के साथ उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया था। इस दौरान कुल 56 टिकटों को जब्त किये गये, जो 1,23,693 रुपये के मूल्य है। इस मामले में पुलिस ने स्टेशन रोड के किशन सिंह कॉलोनी निवासी पुरप्रतीत सिंह सिंह सलुजा को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ रांची के आरपीएफ पोस्ट में कांड संख्या 2043/18 यू / एस 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.