सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची सदर अस्पताल में आज जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की। दरअसल कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट मिलने में देरी पर लोगों का सब्र जवाब दे गया और लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बता दें कि सदर अस्पताल में पहले तो जांच में देरी हो रही थी। जांच के बाद रिपोर्ट आने में देरी होने लगी। अब रिपोर्ट आने लगी तो उसमें भी अब लोगों को मिलने में भी देरी हो रही है। शनिवार को सदर अस्पताल के लाल बिल्डिंग के रिपोर्ट काउंटर मेंलोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को गाली गलौज भी किया।
लोगों का कहना था कि कई लोगों ने 10 दिन पूर्व अपना कोरोना जांच कराया है। हर दिन रिपोर्ट लेने के लिए पहुंचने पर कल आने को कहा जाता है।इसी बात से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जब रिपोर्ट मिलने में देरी होने लगी तो लोग काउंटर में बैरिकेडिंग को तोड़ काउंटर केभीतर भी चले गए। एक साथ करीब तीन से चार दर्जन की भीड़ देख अस्पताल प्रबंधन भी आक्रोशित होते हुए काउंटर को बंद कर दिया। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। कुछ देर बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल कर्मियों ने सभी को समझा-बुझा कर शांत कराया।
Comments are closed.