City Post Live
NEWS 24x7

रांची पुलिस ने इम्तियाज अंसारी हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रांची पुलिस ने इम्तियाज अंसारी हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची पुलिस ने 48घंटे के अंदर इम्तियाज अंसारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किये है। रांची के सिटी एसपी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 13 जनवरी को शाम सवा छह बजे बिजुलिया आईटीआई के निकट एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस संबंध में मृतक इम्तियाज अंसारी की पत्नी द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी। पुलिस ने इस मामले में अपराधी आकाश खलखो उर्फ आकाश लिंडा उर्फ चडा को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम छोटानागपुर कान्वेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उनसभी ने पुनई उरांव के इशारे पर घटना को अंजाम दिया था और घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी। दो अन्य गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आसिफ अली और राजकुमार उरांव के रूप मे ंकी गयी है। आकाश खलखो के खिफ नग़ी थाना में पूर्व में से ही हत्या समेत अन्य गंभीर मामलों से संबंधित तीन मामले दर्ज है। इस गिरोह के सदस्यों ने 21दिसंबर को सुबोध तिवारी हत्याकांड और 30 अक्टूबर को बाबू खान हत्याकांड में भी अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है, जबकि अगस्त 2019 में रूक्का डैम के निकट सुंदर दास पर भी गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास का आरोप है। इनके पास से दोपिस्तौल, देशी रिवाल्वर,एक देशी कट्टा, दो मोटरसाईकिल एक सिम कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.