रांची : लूट की योजना बनाते हथियार के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी रांची में अपराधियों के अपराध करने से पहले ही पुलिस ने आठ अपराधियों को लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के गेट नंबर आठ के पास से गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात को हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में प्रमार्थी मिश्रा, बबलू राणा, राजेश प्रसाद, सुनील कच्छप, मोहित कुमार वर्मा, नारायण उरांव, प्रवेश कुमार और कन्हैया मंडल शामिल है। इनके पास से पुलिस नाइन एमएम का दो पिस्टल, मैग्जीन, सात गोली, एक पांच चक्रीय रिवाल्वर,दो .38 की गोली, सात हजार नकद, 10 मोबाइल फोन, एक बाइक और दो स्कूटी बरामद किया गया है। सिटी एसपी अमन कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि अपराधियों के अपराध करने से पहले ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पास कुछ अपराधी जमा होकर किसी बड़ी अपराध को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के बाद लालपुर थानेदार रमोद कुमार सिंह मोरहाबादी पहुंचे और अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। इसी दौरान बाइक और स्कूटी से अपराधी भाग रहे थे। इसी क्रम में सभी को पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को सभी मिलकर 12 बजे दिन में रिन्ची अस्पताल के कर्मचारी को लूटने वाले थे। अपराधियों ने बताया कि हॉस्पीटल के कर्मचारी बैंक में रोजना आठ लाख रुपये जमा करने जाते थे। उसे लूटने की पूरी योजना तैयार थी। इसके अलावा पंडरा कृषि बाजार समिति और नगड़ी में एक घर में डकैती करने की योजना थी। सभी की रेकी कर पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गयी थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजेश और कन्हैया का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि आपराधिक गिरोह से मोहित, सुनील नया जुड़ा है। सभी की दोस्ती जेल में हुई थी। रातू में चार लाख रुपये की डकैती और नामकुम में मोबाईल लूट मामले में भी इस गिरोह का हाथ था। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में लालपुर थानाप्रभारी रमोद सिंह, राकेश कुमार सिंह, शाह फैसल, राज टुडू, अजय कुमार सिंह, अकरम खान सहित कई जवान शामिल थे।
Comments are closed.