रांची: चारा घोटाला मामले में 85 आरोपित कोर्ट में हुए पेश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में गुरुवार को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान न्यायालय में 85 आरोपी सशरीर उपस्थित हुए। बाकी के जो लोग उपस्थित नहीं हुए, उन्हें 20 मई को हाजिर होने का आदेश दिया गया है। 15 मई को हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इस मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था। इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत लगभग 116 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे है। वहीं लालू प्रसाद यादव, फूलचंद सिंह, आरके राणा, महेश प्रसाद, जगदीश शर्मा पहले से चारा घोटाला के दूसरे मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद से जेल में हैं। फिलहाल, लालू का इलाज रिम्स में चल रहा है। जिसका मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में है। गौरतलब है कि आरसी 47ए/96 मामला डोरंडा कोषागार से लगभग 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है। इस मामले में फिलहाल सीबीआई की ओर से गवाही चल रही है। चारा घोटाले के इस मामले में अभियुक्तों की संख्या सबसे ज्यादा है।
Comments are closed.