रामगढ़: बैल की मौत को लेकर ग्रामीण ने थाने में की शिकायत
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले के मनुआ फुल सराय गांव में एक बैल की मौत का विवाद लगातार जारी है। इस मामले में गिद्दी पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही काफी सतर्कता बरत रहे हैं। वजह है कि यह दो संप्रदायों के बीच का मामला है। इस मामले में फुल सराय गांव निवासी राकेश बेदिया ने गिद्दी थाने में एक आवेदन दिया है। रविवार को राकेश ने बताया कि यह पूरा मामला पिछले तीन दिनों से चल रहा है। 14 मई को उसका एक बैल अचानक खो गया था। 15 मई को उसका बैल फुल सराय गांव के कैला डूंगरी में उसका बैल एक लोहे के एंगल में बंधा हुआ मिला और वह वहां पर मृत पड़ा हुआ था। राकेश ने रामगढ़: बैल की मौत को लेकर ग्रामीण ने थाने में की शिकायतपुलिस को बताया कि उसे पूरा संदेह है कि मंसूर अंसारी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
Read Also
इस मामले में फूल सराय गांव के ही सरफुद्दीन अंसारी के द्वारा भी धमकी दिए जाने का मामला राकेश ने पुलिस को बताया है। इस घटना को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार सामाजिक स्तर पर बैठक कर रही है। गिद्दी थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि दरअसल यह पूरा मामला उस बैल के लोहे के एंगल में फंसने से हुई मौत से जुड़ा हुआ है। जिसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। उन्होंने लोगों को शांत कराने की कोशिश की है। साथ ही उस बैल के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भी भेजा है। अभी तक उसकी रिपोर्ट आई नहीं है। लेकिन गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए सिपाहियों को वहां तैनात किया गया है।
Comments are closed.