City Post Live
NEWS 24x7

रामगढ़: एटीएम उखाड़ कर बदमाशों ने लूटे 42.78 लाख रुपये

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रामगढ़: एटीएम उखाड़ कर बदमाशों ने लूटे 42.78 लाख रुपये

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर शनिवार रात लुटेरे एक एटीएम उखाड़ ले गए। एटीएम में 42 लाख 78 हजार रुपये थे। लुटेरे रुपये निकालकर एटीएम के ढांचे को कुजू थाना क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए। एसपी ने अपराधियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एफएलएम को-ऑर्डिनेटर रवि रंजन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एसबीआई की एटीएम के मेंटेनेंस के साथ रुपये भरने की जिम्मेदारी भी उनकी कंपनी की है। शनिवार शाम उस एटीएम में 42 लाख 78 हजार 500 रुपये भरे गये थे। शाम में सिर्फ 500 रुपये की निकासी की गई थी। रात में चोर एटीएम उखाड़ कर अपने साथ ले गए। रविवार सुबह कुजू क्षेत्र में टूटी हुई एटीएम का ढांचा बरामद किया गया। लुटेरे उस एटीएम से 42 लाख 78 हजार निकाल ले गए। रविवार को थाना प्रभारी अजीत भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार शाम ही लुटेरे मांडू के एनएच-33 पर दुर्गा मंदिर के पास स्थित एसबीआई की एटीएम को तोड़कर ले गए हैं। पुलिस लुटेरों की तलाश करने में जुटी हुई है। रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि इस तरह की घटना बहुत ही गंभीर है। इस मामले में मांडू और कुजू के प्रभारियों को फटकार भी लगाई गई है। एसपी ने दोनों प्रभारियों को 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा दोनों थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.