रांची के सुखदेवनगर पुलिस ने राजन हत्याकांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सुखदेवनगर पुलिस ने राजन तिर्की हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शिवम चौधरी उर्फ शुभम और अश्विनी कुमार उर्फ बिट्टू मिस्त्री शामिल है। इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पटरा का टुकड़ा और खून लगे बोतल को बरामद किया गया है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के राजन तिर्की के 24 दिसम्बर को गुम होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। 25 दिसम्बर को मधुकम स्थित दलदली तालाब के पास से राजन का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया। मामले का खुलासे के लिए सिटी एसपी सुजाता वीणापानी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया। अनुसंधान के दौरान उपलब्ध साक्ष्यों एवं घटनास्थल के सूक्ष्म निरीक्षण के आधार पर कुछ व्यक्तियों से पूछताछ करने पर एक नाबालिग बालक के द्वारा मृतक राजन तिर्की को मारपीट कर हत्या करने में शिवम चौधरी और अश्विनी कुमार का नाम सामने आया। इसके बाद स्पेशल टीम ने दिन-रात छापेमारी कर दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। घटना के बाद राजन तिर्की के शव को छिपाने में दो अन्य सहयोगियों का नाम भी दोनों ने पुलिस को बताया है। दोनों सहयोगियों की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी दीपक पांडेय, अजीत कुमार विमल, थानेदार नवल किशोर सिंह, सुखराम उरांव, धर्मदेव चौधरी, डीएन राम, संजय कुमार दास, अमित कुमार पासवान, मुन्ना कुमार सिंह, अमृत तिग्गा और अनिल कुमार राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.