कोयला माफियाओं के खिलाफ छापेमारी,100 टन कोयला जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह/रांची : झारखंड के गिरिडीह जिले में आर्थिक अपराध पर रोक लगाने को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 से 70 कोयला लदी बैलगाड़ी जब्त की गयी है और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी सुरेंद्र कुमार झा द्वारा गठित विशेष टीम ने शनिवार अहले सुबह बिहार बॉर्डर के इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को आर्थिक अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। इसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला, अवैध कोयला लदे 8 दर्जन से अधिक बैलगाड़ी,स्कूटर व मोटरसाइकिल जब्त किये गये । बताया जाता है कि सीसीएल के ओपेनकॉस्ट डंप यार्ड से कोयला चोरी की सूचना मिल रही थी और यह कोयला को बिहार बॉर्डर पर डंप कर खपाया जा रहा था। कोयला चोरी होने की सूचना पर गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गिरिडीह एसडीपीओ जितवाहन उरांव की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। विशेष टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह इलाके में घेराबंदी कर बैलगाड़ी और दो पहिया वाहन से कोयला चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 100 टन से अधिक कोयला के साथ 8 दर्जन से अधिक बैलगाड़ी को जब्त किया । मालूम हो कि मुफ्फसिल और पचंबा इलाके में संचालित सीसीएल के क्षेत्र से कोयला चोरी का खेल लम्बे समय से चल रहा था। सभी अवैध कोयला को बेंगाबाद के रास्ते बैलगाड़ी, साइकिल व मोटरसाइकिल के माध्यम से बिहार में सप्लाई की जाती थी । इस बात की खबर जब गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली तो उन्होंने विशेष टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया था।
Comments are closed.