City Post Live
NEWS 24x7

छेड़खानी के विरोध में दो गुटों में झड़प, पहले हुई मारपीट फिर गोलीबारी

समझाने गए युवक की पिटाई के बाद चली गोली

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

छेड़खानी के विरोध में दो गुटों में झड़प, पहले हुई मारपीट फिर गोलीबारी

सिटी पोस्ट लाइव : छात्राओं के साथ छेड़खानी के विवाद को लेकर बिहार थाना इलाके के खैराबाद बंगाली मोड़ के समीप दो गुटों के बीच गोलीबारी और मारपीट की घटना घटी. इस घटना में गोली लगने से जहाँ एक युवक जख्मी हो गया, वहीं मारपीट में तीन अन्य युवक जख्मी हो गए. बताया जाता है की खैराबाद से कोचिंग पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ बंगाली मोड़ के मनचले बराबर छेड़खानी किया करते थे. शनिवार प्रातः खैराबाद के कुछ छात्र बंगाली मोड़ के लड़को को समझने गए. उसी दौरान उनलोगों ने खैराबाद के छात्रों की पिटाई कर दी. जिसके बाद घटना से आक्रोशित खैराबाद के दर्जनों छात्र हथियारों से लैस हो कर बंगाली मोड़ पहुंचे और दहशत फैलाने के उद्देश्य से इलाके में गोलियां चलाई.इस घटना में एक युवक को गोली लग गई जिससे वो जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. फिलहाल सभी घायलों का इलाज बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में राजीव कुमार चांद, राम राकेश कुमार, सोनू कुमार सभी खैराबाद महलपुर निवासी बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.  वहीँ घटना में शामिल सागर कुमार समेत कई लोगों के ऊपर नामजद एफआईआर किया गया है. गौरतलब है कि छेड़खानी का यह मामला बिहारशरीफ में आम बन गया है. जिसपर ना स्थायी लोग आवाज उठाते हैं और न प्रशासन कोई कार्रवाई करती है. जिसका खामियाजा युवतियों को उठाना पड़ता है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.