चाक -चौबद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान : एसपी
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों- लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ एवं महेशपुर में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। यह जानकारी गुरुवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों के साथ ही पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च भी जारी है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के चलते पाकुड़ की सीमाओं से लगने वाले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व बीरभूम जिलों की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। ताकि दोनों राज्यों की पुलिस आपसी तालमेल के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्रों में व संबंधित मतदान केंद्रों पर पूरी तरह विधि व्यवस्था बनाए रख सकें।साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में कुल 165 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। 1077 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है और 159 लोगों से बांड भरवाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर अबतक जिले भर में एफएसटी व एसएसटी द्वारा 30 लाख 515 रुपये जब्त किए गए हैं और संबंधित लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है। साथ ही बताया कि 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के अपराह्न 3 बजे तक लिट्टीपाड़ा व महेशपुर विधानसभा क्षेत्रों की सभी शराब दुकानें बंद करवा दी गई हैं। वहीं यह आदेश पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की शराब दुकानों पर शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के आदेशानुसार तीनों विधानसभा क्षेत्रों के तहत वैसे सभी नेताओं व लोगों को इलाके से बाहर जाने का आदेश दे दिया गया है जो जिले के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं हैं । इस दौरान अगर जिले के बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रचार करता हुआ पाया जाएगा या किसी गेस्ट हाउस,होटल,प्लाजा आदि में जांच के दौरान ठहरे हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उक्त आदेश के आलोक में जिले के सभी होटल, लॉज या अन्य ठहरने वाले स्थानों की सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.