City Post Live
NEWS 24x7

अवैध रूप से मवेशी ले जा रहे तीन वाहनों को पुलिस ने जब्त किया

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पशु तस्करी पर रांची पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार की रात बुंडू टोल प्लाजा के पास मवेशियों के ले जा रहे तीन ट्रकों को पकड़ा. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तीनों ट्रक ड्राइवर और खलासी से इस बारे में पूछताछ की है. ट्रक में कुल 90 मवेशी लोड थे, जिनमें सात मवेशी की मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक, तस्कर मवेशियों को बिहार के चौसा से कोलकाता ले जा रहे थे।  इसी दौरान शनिवार की रात पुलिस ने बुंडू टोल प्लाजा के पास तीन ट्रक मवेशियों को पकड़ा, इनमें कुल 90 मवेशी लोड थे।

सभी दुधारू पशु हैं और मवेशियों के बच्चे भी हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। सभी दुधारू मवेशियों को ग्रामीणों के बीच बांट दिया जायेगा. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पिठोरिया थाना पुलिस ने मवेशी ले जा रहे एक मिनी ट्रक 407 को पकड़ा है। जिसमें 14 मवेशी की ठूंसकर ले जाया जा रहा था।बताया जा रहा है कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी में अंतरराज्यीय गौ तस्कर पशुओं को ले जा रहा है। सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर पिठोरिया थाना पुलिस ने चंदवे चौक के पास एक ट्रक को शनिवार रात में पकड़ा और एक को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.